यहां पीपीई किट पहन कर्मचारियों का विरोध, जाने क्या है वजह

खबर शेयर करें


बाह में काला फीता बांध जता रहे विरोध

अल्मोड़ा। कोविड डयूटी में तैनात अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के आउट सोर्स कर्मचारियों का विरोध जारी है। कर्मचारी यहां पर कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं साथ ही पीपीई किट पहन कर विरोध जता रहे हैं। कर्मचारियों ने उनका बीमा किये जाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि वह नियमित वेतन देने एवं कर्मचारी बीमा सहित संविदा में तैनाती की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में जहां लोग घरों में कैद हैं। वह कोविड वार्ड में डयूटी कर रहे हैं। सैंपलिंग का कार्य भी कर रहे हैं। उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी कर्मचारियों ने उनकी मांगों का जल्द समाधान किये जाने की मांग की। इस मौके पर यहां राशि बिष्ट, चेतना सतवाल, शिवानी जोशी, अंजु कपकोटी, मोनिका, योगेश भोज, मोहित कनवाल आदि मौजूद रहे। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद