यहां सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का डीएम ने लिया संज्ञान, ये है मामला, आप भी पढ़े खबर

खबर शेयर करें

चम्पावत। सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो जिसमें कुछ लोग टायर ट्यूब की मदद से नदी पार कर रहे हैं। जो कि लधिया नदी में सीम- चूका क्षेत्र का बताया गया है। वीडियो में लोग बता रहे हैं कि इस क्षेत्र में उनको वर्षा काल में स्वास्थ्य सेवा, राशन, आवागमन आदि में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त वीडियो का तत्काल का संज्ञान लेते हुए प्रभारी जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने एक समिति का गठन किया है। जिसमें उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि (टनकपुर) अध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खंड विकास अधिकारी चंपावत, खंड शिक्षा अधिकारी चंपावत, अधिशासी अभियंता पीआईयू ठुलीगढ़, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग टनकपुर एवं पूर्ति निरीक्षक टनकपुर सदस्य को रखा गया है।

प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त गठित समिति को त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करते हुए अपनी आख्या 3 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में वर्तमान में उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं,स्वास्थ्य,शिक्षा,खाद्यान्न,रोजगार,सड़क आदि के संबंध में भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद