अल्मोड़ा ब्रेकिंग…. यहां गुलदार ने किया महिला पर हमला, दहशत में गांव के लोग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा न्यूज। अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक के गांवों में गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है। आज सुबह यहांग्राम डोटियालगांव में घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि साथ में आई महिलाओं के शोरगुल के बाद गुलदार भागा। बाद में घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया।

बताया जाता है कि डोटियालगांव निवासी गंगा देवी (36)गांव की अन्य महिलाओं के साथ अपने घर से तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित बगडू जंगल में घास काट रही थी । सुबह 8 बजे घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अन्य महिलाओं द्वारा चिल्लाये जाने पर गंगा देवी को घायल अवस्था में छोड़ गुलदार जंगल में भाग गया। इसके बाद घायल गंगा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार व टांके लगाने के बाद उसे घर भेज दिया गया है। वन विभाग ने महिला को आर्थिक सहायता दी।

यह भी पढ़ें 👉  विपणन अधिकारी ने इस काम के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने दबोचा

ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते कई माह से गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर जोशी ने बताया कि बिनसर वन्य जीव विहार से लगे सुनोली, हड़ौली, भैंसोड़ी, भेटुली सहित आस पास के गांवों में गुलदार व जंगली सूअर दिन दहाड़े घूम रहे हैं, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने के साथ ही सूअरों को मारने हेतु ट्रेंड शिकारियों को भेजने की मांग की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद