अल्मोड़ा: रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर ये है अपडेट

खबर शेयर करें

Almora। 3 अप्रैल रविवार को सम्पन्न होने वाली उत्तराखण्ड सम्मलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के जनपद अल्मोड़ा में सफल आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक शुक्रवार को नवीन कलक्ट्रेट सभागार अल्मोड़ा में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में लोक सेवा आयोग से आये प्रतिनिधियों के साथ ही जनपद में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 26 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें अल्मोड़ा क्षेत्र हेतु 16 तथा रानीखेत क्षेत्र हेतु 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। अल्मोड़ा क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी रानीखेत क्षेत्र के लिए उपजिलाधिकरी जयवर्द्वन शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो सत्र/पालियों में सम्पन्न होगी प्रथम सत्र प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय सत्र अपरान्ह् 2ः00 बजे से 4ः00 बजे तक आयोजित होगी। जिले में कुल 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 26 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। अपर जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा तिथि के दिन अल्मोड़ा क्षेत्र हेतु तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट पुरानी कलक्ट्रेट स्थित कोषागार से तथा रानीखेत क्षेत्र हेतु रानीखेत कोषागार से पेपर 8ः30 बजे प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र में पहुॅुचायेंग इसी प्रकार द्वितीय सत्र में सम्पन्न होने वाले पेपर भी 12ः30 बजे अपने क्षेत्रों के कोषागार से प्राप्त करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग का सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था यथा समय तैनात करने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पुलिस परीक्षा केंद्रों के क्षेत्रान्तर्गत गश्त करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिकायें मुख्य डाकघर अल्मोड़ा तथा डाकघर रानीखेत में पहुॅचाने की जिम्मेदारी सैक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्र प्रभारी की होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में पेपर खोलने एवं परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं को सील करने की वीडियोग्राफी करना अनिवार्य होगा। बैठक में अपरजिलाधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद