यहां डॉक्टर कर रहे थे सर्जरी……. मरीज गा रहा था गजल……………. अब चर्चा में है मामला
रायपुर। रायपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक तरफ मरीज का लाइव ऑपरेशन चल रहा है और दूसरी तरफ मरीज गजल गा रहा है। आधुनिक तकनीकी के तहत किया गया यह ऑपरेशन अब चर्चा में आ गया है । इसमें मरीज को बिना बेहोश किए सिर्फ ऑपरेशन करने वाले शरीर के हिस्से का इलाज किया जाता है। रायपुर के डॉक्टर राहुल अहलूवालिया ने ये ऑपरेशन किया है। डॉ राहुल ने बताया कि इस तरह की तकनीकी में मरीज खुद अपना इलाज देख पाता है उसे पूरी तरह से बेहोश नहीं किया जाता है। सर्जरी के दौरान मरीज को किसी भी तरह के दर्द या परेशानी के बिना सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है।
आपरेशन थिएटर में दिमाग के नसों की जब डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे तब मरीज गुलाम अली की गजल गा रहा था,और डॉक्टर से बात भी कर रहा था। डॉक्टर ने कहा चलो भाई गाना गाओ तो मरीज गाने लगा हंगामा क्यों है बरपा। थोड़ी सी जो पी ली है। इस बीच मरीज भी कह रहा था कि उसे किसी तरह की तकलीफ नहीं हो रही है वह बिल्कुल आराम से अपनी सर्जरी करवा रहा है।फिलहाल युवक का ऑपरेशन सफल रहा है और जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद