यहां सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया, ये सख्ती कर रही है सरकार

खबर शेयर करें

तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमित की संख्या

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बैठक को लेकर जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का बिहेवियर देख ज्यादा खतरे की बात नहीं लग रही है।

सिसोदिया ने बताया कि इसके बढ़ने की स्पीड को हम नियंत्रित कर सकेंगे उतना ही अच्छा होगा। इसके लिए हमने डीडीएम की बैठक में फैसला किया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- कलयुगी पिता अपनी ही पुत्री से करता रहा दुराचार, ये है पूरा मामला

दूसरा ये कि दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीट क्षमता होने के चलते लंबी लाइनें लग रही थीं जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी

यह भी पढ़ें 👉  यहां धधकी भीषण आग- जलकर खाक हो गई 22 झोपड़ियां

दिल्ली में ये प्रतिबंध रहेंगे लागू

– सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा. लोग बाहर न निकले. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. 
– सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम कराया जाएगा.
– प्राइवेट ऑफिस 50% वर्क फ्रॉम होम रहेगा. 
– बस स्टैंड पर भीड़ हो रही है. मेट्रो पर लंबी लाइने लग रही हैं. ऐसे में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी. लेकिन मास्क के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.
– दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है. 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ महाविद्यालय में हंगामा, पैट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए छात्र

दिल्ली में सोमवार को 4099 नए केस मिले

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मामले मिले हैं. राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गई है. हालांकि, इस दौरान 1509 मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में 4099 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 18 मई को कोविड के 4482 केस सामने आए थे. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद