अब पोस्ट ऑफिस से भी मिलेगा कम ब्याज में घर बनाने के लिए लोन…… ये है नई योजना…..

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जो लोग होम लोन के लिए बैंक की कागजी कार्रवाई करने से परेशान हैं। उनके लिए बेहद राहत भरी खबर है। अब पोस्ट ऑफिस (डाकखाने) से उनको होम लोन मिलेगा। वह भी आसान किश्तों और कम ब्याज में। इसके लिए डाक विभाग ने एलआईसी के साथ करार कर लिया है। खास बात यह है कि शहर के साथ ही गांव के लोगों को भी इस योजना से लाभ मिलेगा। अफसरों ने बताया कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और एलआईसी के बीच करार हो गया है।


इंडियन पोस्ट बैंक के सहायक प्रबंधक रवि मेहता ने बताया कि इसमें अनुमानित 6.6 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से होम लोन दिया जाएगा। भूमि का आकलन, आय समेत अन्य नियमों के अनुसार लोन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कोविशील्ड और कोवैक्सीन के नाम पर खेला जा रहा फ्रॉड का खेल, हो जाएं सावधान


अल्मोड़ा मंडल के प्रधान डाकघरों समेत उप डाकघरों में भी होम लोन लेने की सुविधा मिल सकेगी। बागेश्वर और अल्मोड़ा दोनों जिलों में दो प्रधान और अन्य 51 उप डाकघर हैं। डाक अधीक्षक अल्मोड़ा बीएस भंडारी ने बताया कि डाक विभाग का एलआईसी से होम लोन को लेकर करार हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद