हल्द्वानी:निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में होनहार छात्रों का सम्मान

हल्द्वानी। निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम में सीबीएसई के कक्षा दसवीं-बारहवीं तथा कक्षा 1 से 9 व कक्षा 11 तक, प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हल्द्वानी श्री गजराज सिंह बिष्ट जी, विद्यालय प्रबंधिका सिस्टर रिटी, प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता मैथ्यू उप प्रधानाचार्य सिस्टर अनीशा व मेधावी विद्यार्थी अपने अभिभावकों सहित उपस्थित थे। कक्षा 12वीं के टॉपर संयुक्त रूप से कोमल भंडारी व स्नेहा मेहता 97% रहे व कक्षा दसवीं में सुयश ढोंढ़ियाल 98.4% ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टॉपर्स विद्यार्थियों के साथ-साथ 91% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि महापौर हल्द्वानी श्री गजराज सिंह बिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान व पुरस्कार पाकर सभी मेधावी विद्यार्थियों में काफी उत्साह तथा अभिभावक वर्ग में खुशी का माहौल था। महापौर हल्द्वानी श्री गजराज सिंह बिष्ट जी ने अपने विचारों से ‘प्रकृति- विकृति-संस्कृति’ को परिभाषित कर मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा पुरस्कार का महत्व बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता मैथ्यू ने मुख्य अतिथि, अभिभावक वर्ग तथा मेधावी विद्यार्थियों का आभार तथा धन्यवाद प्रकट हुए कहा कि वास्तविक उत्कृष्टता अंकों से नहीं बल्कि किसी जरूरतमंद की सहायता कर उसके चेहरे पर खुशी लाना ही वास्तविक उत्कृष्टता है, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खुश रहें और अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद