कोरोना का विकराल रूप, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस, पढ़े खबर
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना अब विकराल रूप धारण करने लगा है। अब एक दिन में कोरोना के केस 10 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 10158 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इस संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 फीसदी हो गई है। इससे पहले बुधवार को भारत में कोरोना के 7,830 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
राजधानी दिल्ली में 12 अप्रैल को कोरोना के 1149 नए मामले दर्ज किए गए थे। संक्रमण की दर 23.8% हो गई है। जबकि कोविड से 1 मरीज की मौत भी हुई थी। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 3347 सक्रिय मामले हैं। जिनमें से 1995 होम आइसोलेशन में हैं और 203 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
महाराष्ट्र में 12 अप्रैल को एक दिन में 1115 मामले सामने आए थे, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई थी। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 5421 एक्टिव केस हैं। मुंबई में इस दौरान कोरोना के कुल 320 केस मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है शहर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1577 है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद