मैं पहाड़ी हूं..पहाड़ के लोगों के लिए आसान बनाऊंगा उच्च शिक्षा: प्रो.नवीन लोहनी

हल्द्वानी। मैं पहाड़ी हूं। मुझे पहाड़ की हर परिस्थिति मालूम है। पहाड़ में पढ़ाई आज भी मुश्किल भरी हैं। गांव के लोग इंटर तक जैसे तैसे पढ़ाई कर लेते हैं। इंटर के बाद की पढ़ाई के लिए उनके पास विकल्प बेहद कम हैं। कोई छात्र एआई, एनिमेशन, एमबीए जैसे एडवांस की कोर्स की पढ़ाई करना चाहता है। उसकी राह में कई अड़चन आती है। कुछ युवा आर्थिक संकट तो कुछ घर से बाहर जाने की मजबूरी के चलते उच्च शिक्षा नहीं ले पाते।
मैं उन परेशानियों को दूर करने का काम करूंगा। सबसे पहले पहाड़ के लोगों के लिए उच्च शिक्षा को आसान बनाऊंगा। यह बात बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विवि के नव नियुक्त कुलपति प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी ने हिन्दुस्तान बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि मेरी पढ़ाई गांव में ही हुई। गांव से संघर्ष कर मैं आगे निकला। भले ही मैं आज अपने गांव से बाहर रहता हूं। लेकिन गांव से हमेशा जुड़ा रहता हूं। इसलिए कुलपति का पद संभालने के बाद में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर वर्ग के लिए उच्च शिक्षा को बेहद सरल बनाऊंगा। ताकि वह पढ़ाई के साथ रोजगार से भी जुड़ सके।
विदेश की तर्ज पर बनाऊंगा पाठ्यक्रम
प्रो. लोहनी ने कहा कि वह अलग-अलग समय में विदेशों में भी रहे हैं। वहां की जो शिक्षा प्रणाली उस प्रणाली उस पर भी काम करूंगा। कैसे युवाओं को पढ़ाई के बाद आसानी से रोजगार मिल सके। उसके लिए भी टीम के साथ काम कर फैसला लूंगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद