अल्मोड़ा… आईएएस विनीत तोमर ने संभाला डीएम का चार्ज, कही ये बात

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज कलक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी विनीत तोमर ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक, जिलाधिकारी चंपावत, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन व काशीपुर रह चुके हैं।


कलक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑॅफ आनर दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने नव नियुक्त जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होंने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहां उन्होने कोषागार का गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण, आपदा कन्ट्रोल रूम,स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी मानसून के देखते हुये जनपद में आपदा की तैयारियों को लेकर की जल्द ही एक बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो जनपद में विकास कार्य गतिमान है उनमें गति लाने का प्रयास किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास के लिये नई कार्य योजना बनायी जायेगी जहां सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता में रखते हुये विकास किया जायेगा।
उन्होने कलक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहे इसका विशेष ध्यान रखें। दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी सी छोटी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए उन्हें अनावश्यक यहां वहां न भटकना पडे इस पर भी ध्यान दिया जाए। फाइलों का निस्तारण समयबद्व व गुणवत्तापूर्ण हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्ताेलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह, सल्ट गौरव पाण्डे, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, वयक्तिक सहायक हरेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद