अल्मोड़ा…. पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने जताया इस तरीके से विरोध, सांसद के परिजन और पड़ोसी भी रह गए दंग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षक और कर्मचारियों ने आज फिर खास अंदाज में अपना विरोध जताया। सांसद आवास में पहुँचे कर्मचारियों के विरोध को देख सांसद के परिजन और पड़ोसी भी दंग रह गए।

दअरसल पुरानी पेंशन योजना बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी के बैनर तले आज कर्मचारियों ने सांसद अजय टम्टा के धारानौला रोड़ पुलिस लाइन के पास आवास में घंटी बजाओ अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारियों ने घंटी थाली और शंख बजाई। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को जल्द लागू किये जाने की मांग की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि भारत का संविधान कर्मचारियों को पेंशन पाने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के भविष्य की गारंटी है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा ने कहा कि सांसद और विधायक पुरानी पेंशन ले रहे हैं लेकिन अपना पूरा जीवन सरकारी सेवा को देने के बाद भी कार्मिकों को पेंशन ना दिया जाना उनके साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रुप के साथ आये युवक-युवती गंगा में नहाने के दौरान बहे, तलाश

प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। लेकिन कार्मिकों के मेहनत की कमाई को बाजार के हवाले किया जा रहा है जिससे उनका भविष्य खतरे में है। धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू महरा ने कहा की विधायिका और न्यायपालिका में पेंशन आज भी लागू है लेकिन कार्यपालिका के अंतर्गत आने वाले कार्मिकों को इससे वंचित रखा जा रहा है जो अन्यायपूर्ण है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने कहा कि आज पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सभी कार्मिक एकजुट हो गए हैं और पुरानी पेंशन मिलने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ने बदला नियम- हाफ टिकट में नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

इस मौके पर कार्मिकों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा को सौंपा। उन्होंने कहा की सरकार कार्मिकों की मांग को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा की वे स्वयं भी व्यक्तिगत रूप से कार्मिकों की मांगों को सरकार के सम्मुख रखेंगे।

सभा को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट, मंत्री युगल मठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, डा मनोज कुमार जोशी, मीना शर्मा, महेंद्र सिंह गुसाईं, हरिवंश बिष्ट, मोहन सिंह, मोहन जोशी आदि ने संबोधित किया। इस मौके दीप चंद्र पंत, गणेश पालीवाल, हरीश फुलेरिया, अरुणा गौतम, अर्शिया नाज, लोकेश बिष्ट, जीवन लाल साह, खुशहाल महर, नितेश कांडपाल, देवेश बिष्ट, त्रिवेंद्र सिंह, मेघा मनराल, हीरा डोभाल, भोला दत्त पंत, बृजेश डसीला, संतोष गडकोटी, प्रेमा गड़कोटी, पूरन पांडे, गिरिजाभूषण जोशी, मनोज बिष्ट, आनंद कुमार, राधा लसपाल, मीनाक्षी जोशी, रेखा पंत, बबली गोस्वामी, कीर्ति चटर्जी, इंद्र अलमिया, माया , भूपाल प्रसाद, गोविंद सिंह, राखी थापा, गुरदीप राणा, चंदन बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, राकेश बिष्ट, मंजू शर्मा, पूनम साह, निक्की चौहान, हिमानी भंडारी, सुनीता पालीवाल, राकेश राणा, अर्जुन सिंह बिष्ट, हंसा दत्त शर्मा, सुशील तिवारी, लोकेंद्र सिंह, नंदबल्लभ मेनाली, महेंद्र सिंह बिष्ट, नेहा, सरिता मोहन, प्रीति अधिकारी, अंजली साह, भावना नगरकोटी, गोपाल किशन, गिरधर सिंह, जगदीश कांडपाल, रमेश वर्मा, बलवंत सिंह, निरंजन कुमार, भानु वर्मा, ललित पालीवाल, दीपक पाण्डेय, पुष्कर सिंह, कैलाश पवार सहित सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद