बागेश्वर में पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन का आरोप, पढ़े पूरी खबर…….

खबर शेयर करें

बागेश्वर: कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन करने पर जिले में एक स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये है मामला
किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कठायतबाड़ा कंट्रीबाइड स्कूल में कुछ बच्चे सादे या स्कूल ड्रेस में देखे गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर तहसीलदार नवाजिश खलीक अपनी टीम के साथ गए। कोतवाल डीआर वर्मा भी मौके पर पहुँचे। इस दौरान पाया गया कि कुछ छात्र स्कूल ड्रेस तो कुछ सिविल ड्रेस में थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्री रेखा आर्या ने राफ्टिंग कर लिया जायजा, कही ये बड़ी बात(वीडियो)

ये बताया
प्रधानाचार्य डॉ.आशा तिवारी सहित अध्यापकों से इस मामले में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया गया कि स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षा है। पुलिस प्रशासन ने प्रधानाचार्य से बच्चों को स्कूल में बुलाने की अनुमति मांगी तो वह नहीं दिखा पाई।

ये कहा पुलिस ने
पुलिस का कहना है वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण के बचाव हेतु केंद्र सरकार राज्य सरकार की गाइडलाइन तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत धारा 144 सीआरपीसी लागू है। गाइडलाइंस के मुताबिक सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, गाइडलाइन के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई ही चल रही है, इसके बावजूद विद्यालय ने नियमों का उल्लंघन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

दर्ज किया मुकदमा
एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अभी जांच में जो बात सामने आई है। उसमें पता लगा है कि प्रिंसिपल ने छात्रों को स्कूल में बुलाया है। लिहाजा प्रिंसिपल के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/269 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्री रेखा आर्या ने राफ्टिंग कर लिया जायजा, कही ये बड़ी बात(वीडियो)

मैंने कोविड नियमों का पालन किया
प्रधानाचार्य डॉ.आशा तिवारी ने बताया की उन्होंने सीबीएसई के निर्देश के बाद ही छात्रों को नियमों के तहत बुलाया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद