उत्तराखंड: दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर बंधक बनाया, तमंचे के बल पर लूटा

खबर शेयर करें

देहरादून। खबर राज्य की राजधानी देहरादून की है। यहां पर मंगलवार दोपहर को नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक घर मे घुसकर पहले परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया। इसके बाद तमंचे के बल पर गहने व नकदी लूट ली। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है किएमडीडीए से इंजीनियर पद से रिटायर वीके अग्रवाल नेहरू कॉलोनी सी ब्लॉक में रहते हैं।
उनका बेटा संदीप नेहरू कॉलोनी में ही सेंट एनी स्कूल चलाते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर' का गौरवशाली इतिहास, ये है तैयारी

मंगलवार दोपहर को 12 बजकर सात मिनट पर संदीप की पत्नी, बहन और मां घर में मौजूद थे। वीके अग्रवाल इन दिनों बीमार रहते हैं और बेड रेस्ट पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बहन की पिटाई से नाराज भाइयों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

इस दौरान उनके घर में एक युवक घुसा। उसके पीछे तीन और बदमाश घुस गए। इनमें से एक के पास तमंचा और तीन के पास चाकू थे। घर के निचले हिस्से में वीके अग्रवाल की पत्नी और बेटी थीं। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाया व जेवर और कीमती सामान के बारे में पूछा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण की साजिश का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

दोनों महिलाओं ने जेवर और नकदी दे दी। इसी बीच ऊपर कमरे में मौजूद संदीप की पत्नी ने शोर सुनकर अपने पति को फोन किया। यह सुनकर बदमाश वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि बदमाश स्कूटी से आए थे। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद