हल्द्वानी में नकल माफिया गैंग का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, ऐसे कराते थे नकल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस ने नकल माफिया के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में नकल करवाने वाला एक गिरोह सक्रिय है। इसके आधार पर बीते 3 अगस्त को टीपीनगर क्षेत्र के होटल जलविक के कमरा नंबर 103 से 9 अभियुक्तों को नकल के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग के सरगना सुनील कुमार (30) और परविंदर कुमार (35) शामिल हैं। अन्य अभियुक्तों में रमाकांत शर्मा (29), अभिषेक कुमार (20), विशाल गिरी (29), आफताब खान (42), अरुण कुमार (33), शिव सिंह (32) और जसवीर सिंह (38) शामिल है।


पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और कर्ज के बोझ तले दबे थे। उन्होंने हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम में ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर लेकर ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल करवाने की योजना बनाई थी। अभियुक्त प्रतियोगी छात्रों से 4 लाख रुपये लेकर एनीडेस्क और एमी एडमिन जैसे रिमोट डेस्कटॉप एप्स के जरिए नकल करवाकर उन्हें पास कराने का लालच देते थे। उनकी योजना 6 अगस्त से शुरू होने वाली एसएससी परीक्षा में नकल करवाकर मोटी कमाई करने की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ये मार्ग यातायात के लिए बंद, इसलिए लिया गया फैसला


पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो लैपटॉप (लेनोवो थिंकपैड और एचपी), एक चार्जर, एक वाई-फाई डोंगल और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: कल बंद रहेंगे नैनीताल जिले के स्कूल, शिक्षक कर्मचारियों के लिए ये आदेश


गैंग के सरगना सुनील कुमार के खिलाफ मुजफ्फरनगर में धोखाधड़ी और जालसाजी के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, परविंदर और जसवीर के खिलाफ मेरठ में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: अल्मोड़ा में हादसे में दो की मौत


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद