कुमाऊं…. अरे बाप रे! माँ ने 200 रुपये नहीं दिए तो बेटे ने कर ली आत्महत्या…..

खबर शेयर करें

आजकल युवा छोटी छोटी बातों पर आत्मघाती कदम उठाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में सामने आया है। यहां पर 19 साल के नौजवान ने माँ से 200 रुपये नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर की है। यहां का रहने वाला 19 साल का नकुल पुत्र जीवल लाल जो बनभूलपुरा के गांधीनगर में रहता था। वह हल्द्वानी में ही वॉशिंग सेंटर में काम करता था। कुछ समय से मानसिक तनाव में भी था। बताया जाता है गुरुवार को नकुल ने घर पर अपनी मां से 200 रुपये मांगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर' का गौरवशाली इतिहास, ये है तैयारी

मां ने बार-बार रुपये मांगने की वजह पूछी तो नाराज होकर अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब नकुल बाहर नहीं आया तो परिवार वाले कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो नकुल फंदे से लटका था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बंद रहेगी ये रेलवे क्रासिंग

इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर आई।नकुल को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक रुपये नहीं मिलने पर नाराज हुआ था। हो सकता हो इसलिए उसने ये कदम उठाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद