हल्द्वानी में कल से तीन तक ओपीडी में मरीज नहीं देखेंगे ये डॉक्टर, आप भी पढ़े ख़बर

हल्द्वानी। उत्तराखंड आर्थोपेडिक एसोसिएशन की कल शुक्रवार से हल्द्वानी में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी होने जा रही है। इसकी हल्द्वानी आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने पूरी तैयारी कर ली है। हल्द्वानी में तीन दिनों तक देशभर के आर्थोपेडिक (अस्थि रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर जुटेंगे। मेडिकल साइंस नई तकनीक पर चर्चा होगी।
गुरुवार हल्द्वानी आर्थोपेडिक एसोसिएशन की रामपुर रोड स्थित होटल में पत्रकार वार्ता में डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया कि आर्थोपेडिक डॉक्टरों की राष्ट्रीय गोष्ठी हर साल होती है। इसका आयोजन 28 फरवरी से हल्द्वानी में किया जाएगा। इसमें देशभर के डॉक्टर, 80 शहरों के फैकल्टी, 200 से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। डॉ. पुनीत अग्रवाल ने बताया कि हल्द्वानी शहर से ही करीब 30 अस्थि रोग विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे। इसलिए 28 फरवरी से 2 मार्च तक सरकारी और निजी अस्पतालों में अस्थि रोग विशेषज्ञ मरीजों को नहीं देखेंगे। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद