कुमाऊं: यहां शिक्षक के खाते से 9.82 लाख की रकम उड़ाई

खबर शेयर करें

काशीपुर: ये खबर कुमाऊं मंडल के काशीपुर से है। यहां पर एक ठग ने शिक्षक के खाते से 9.82 लाख की रकम उड़ा दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी नहीं पकड़ा गया है।
मोहल्ला खालसा निवासी प्रदीप कुमार कोतवाली पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में व्यायाम शिक्षक है। बीते 28 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को एक्सिस बैंक काशीपुर का ब्रांच मैनेजर बताया। कहा कि आपके खाते में पैन नंबर लिंक नहीं कराया गया है। जिसको लेकर इनकम टैक्स का नोटिस आया हुआ है। इसके बाद कॉलर ने एक पीडीएफ फाइल और एक पैन कार्ड वाली फाइल उसको व्हाट्सअप पर भेज दी। जिसको उसने खोलकर उसमें अपनी पूरी डिटेल दर्ज कर दी। इसके बाद 29 नवंबर को उसके मोबाइल पर बैंक खाते से धनराशि काटने का मैसेज आने लगा। साइबर ठग ने चार ट्रांजैक्शन के माध्यम से उसके खाते से 9.82 लाख रुपए निकाल लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद