यहां महिला ग्राम प्रधान से ससुरालियों ने की मारपीट, पुलिस से भी कर डाली अभद्रता, ये है मामला

खबर शेयर करें

नैनीताल। बेतालघाट में महिला ग्राम प्रधान से ससुरालियों ने मारपीट कर दी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सास, ससुर व देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार बीती रात बेतालघाट के ग्राम हल्सो कोरड की प्रधान रेनू ने सूचना दी कि उसकी सास माधवी देवी, ससुर पुष्कर चन्द्र व देवर अनिल चन्द्र उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर गई।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए ब्रिटिशकालीन फायर लाइनों को किया जाए रिस्टोरः मुख्यमंत्री

पुलिस ने आरोपियो को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस से भी जा उलझे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ग्राम प्रधान को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर ग्राम प्रधान से मारपीट के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद