चर्चा में है अल्मोड़ा ये कर्मचारी, कोरोना से बचाव को उठाया ये कदम, मतगणना डयूटी में लगे इस कर्मचारी की खूब हो रही वीडियो वायरल, देखें वीडियो

खबर शेयर करें
सल्ट उप चुनाव में मतगणना में लगाई गई है इस कर्मचारी की ड्यूटी

अल्मोड़ा: कोरोना से बचाव को लोग कई तरकीब अपना रहे। जो लोग घर से नियमित बाहर निकल रहे हैं। वह अपनी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरत रहे हैं। इस वजह से काफी लोग चर्चा में भी हैं। ऐसी ही चर्चाओं में अल्मोड़ा का एक कर्मचारी भी आ गया। उसकी वीडियो भी खूब वायरल की जा रही। कोरोना से बचाव को उसकी ओर से अपनाई गई तरकीब की लोग सराहना भी कर रहे हैं। दरअसल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट विधान सभा में 17 अप्रैल को हुए चुनाव की मतगणना 2 मई को भिकियासैंण में होनी है। इसके लिए बीते मंगलवार को कर्मचारियों को उदयशंकर नृत्य अकादमी में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।अफसर और कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। इन सब के बीच एक कर्मचारी काफी चर्चा में रहा। वह कर्मचारी कोरोना से बचाव को पूरी तरह से लैस होकर आया। ट्रेनिंग में आये सभी कर्मचारियों का ध्यान भी इस कर्मचारी ने अपनी ओर आकर्षित किया। कर्मचारी प्लास्टिक की पन्नी (बरसाती की तरह) से अपने शरीर के ऊपरी भाग को कवर किया है। आप भी इस कर्मचारी का वीडियो देखें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद