उत्तराखंड के इस गांव में महिलाओं ने यूपी पुलिस को खदेड़ा, वायरल हुआ वीडियो, ये रही वजह
सजह पहाड़(उत्तराखंड की हर खबर)
सजग पहाड़ डेस्क खटीमा: तेज तर्रार कही जाने वाली यूपी पुलिस की उत्तराखंड में हवा निकल गई। एक आरोपी को पकड़ने आई पुलिस को गांव की महिलाओं ने रोक दिया। पुलिस का कड़ा विरोध कर गांव से खदेड़ दिया। यह घटना खटीमा क्षेत्र की एक गांव से जुड़ी हुई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सादी वर्दी में आये यूपी पुलिस के जवानों को भीड़ से बचने के लिए रिवाल्वर तक निकालनी पड़ी। बाद में उत्तराखंड पुलिस की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया।
बताया जाता है कि मझोला, पीलीभीत के पूर्व पालिकाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल से कुछ दिन पहले यूपी के एक गांव में मोबाइल फोन और नगदी लूट ली गई। पुलिस को मोबाइल फोन की लोकेशन खटीमा के रघुलिया वनगंवा गांव में मिली। इस पर शनिवार शाम पीलीभीत की न्यूरिया पुलिस उत्तराखंड की 17 मील चौकी पुलिस को जानकारी दिये बिना रघुलिया वनगंवा गांव में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंच गई। गांव के लोगों ने बताया कि यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन टीम जैसे ही उसे बोलेरो से लेकर जाने लगी, गांव की महिलाएं जुट गयीं और गाड़ी को घेर लिया। महिलाओं का विरोध देख पुलिस सकते में आ गई। भीड़ को देख घबराए पुलिस के एक जवान ने अपना रिवाल्वर निकाल लिया। विरोध बढ़ता देख यूपी पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया।
बाद में सत्रहमील चौकी इंचार्ज जगत सिंह को साथ लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल यह मामला उत्तराखंड पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद