टिहरी के पोखरी डिग्री कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस मनाया

खबर शेयर करें

टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की एनएसएस समिति एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा संयुक्त रूप से 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वर्मा ने ध्वजारोहण कर अमर वीर शहीदों को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा की ओर से प्रेषित संदेश वाचन कर छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को संबोधित किया। सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण कविता के माध्यम से कहा कि हम सभी को देश के अमर शहीदों के बलिदानों को याद रखते हुए देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में अपना सहयोग देना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय की एन. एस. एस. समिति एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम, विभाजन की विभीषिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

इस अवसर पर छात्रा कुमारी किरण रावत द्वारा भाषण, कु. चांदनी रावत द्वारा कविता, बीए प्रथम सेमेस्टर की कोमल, अनीशा, दिया द्वारा गढ़वाली लोकगीत, बी. ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु. मोनिका, प्रियंका, अनीशा द्वारा देशभक्ति गीत, सामूहिक नृत्य में बी. ए. पंचम सेमेस्टर से कु. रितिका, काजल, मनीषा, बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. पूजा, पूनम, अंकिता, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मंजू, किरन रावत द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी विभिन्न देश भक्ति गीत, कविता एवं विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण करके किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

कार्यक्रम में एन. एस. एस. समिति की संयोजिका श्रीमती सरिता देवी, सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ. वंदना सेमवाल, डॉ. सुमिता पंवार, डॉ. विवेकानन्द भट्ट, डॉ. मुकेश सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, रेखा नेगी, श्रीमती अमिता, अंकित सैनी, नरेन्द्र बिजल्वाण, नरेश रावत, राजेंद्र, सुनीता, मूर्तिलाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद