टिहरी: स्टार्टअप बूट कैंप में छात्राओं को दी जानकारी
टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की डीयूवाय समिति द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में क्रियान्वयन समिति आईयूडीआई अहमदाबाद के पदाधिकारी दीपक चौहान ने समस्त छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वर्तमान में अध्ययन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को अन्य विकसित देशों की भांति विकास के स्तर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने भीतर व्यवसाय तथा स्वरोजगार के कौशल को निखारने की कला का ज्ञान भी अवश्य प्राप्त करें। साथ ही छात्रों को नवीन उद्यम, व्यवसाय तथा स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विशेष जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाया गया कि किस प्रकार वे अपने कौशल को विकसित कर स्थानीय उत्पादों को उपयोग में लाकर नवीन रोजगार स्थापित कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाते हुए विस्तार पूर्वक छात्र-छात्राओं को अपने सुझाव कार्यशाला में प्रस्तुत करने का अवसर क्रियान्वयन समिति द्वारा प्रदान किया गया। इसमें बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सावित्री, मीनाक्षी, अंजली, ने अपने सुझाव दिए। सुझाव को क्रियान्वयन समिति द्वारा सराहा गया। इस दौरान समिति की सदस्य सरिता सैनी, डॉ. सुमिता पंवार, अंकित सैनी और महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ. बंदना सेमवाल तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद