सोमेश्वर में विधिक जागरूकता शिविर, लोगों को दी जानकारी
सोमेश्वर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से मंगलवार को उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर गुप्ता, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिविर में जिला प्रशासन की ओर से स्टॉल भी लगाए गए। इसमें लोगों को विभागीय योजनाओं, उत्पादों और उनसे लाभ लेने की जानकारी दी। इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक सेवाओं के लिए गरीब, असहाय और महिलाएं प्राधिकरण की मदद ले सकते हैं। उन्होंने कानून तथा अपराध से जुड़ी तमाम जानकारियां भी लोगों को दी। बताया कि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण की ओर से नई पहल की गई है अब जरूरतमंद लोग डाकघर के माध्यम से विधिक सेवा व सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते है। इसके लिए डाक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान भी किया। 80 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच भी की गई।15 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए श्री बाबा हेड़ा खान चैरिटेबल एवं रिसर्च हॉस्पिटल रानीखेत को ले जाया गया। तहसीलदार अक्षय भट्ट ने विभागीय अधिकारियों को जनता द्वारा उठाई गई तमाम समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर थाना अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट डॉ आनंद नारायण तिवारी, प्रधान संगठन अध्यक्ष रणजीत नयाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, रविंद्र कुमार कोहली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद