जिले में जमीन को लेकर अल्मोड़ा डीएम के एसडीएम को आदेश, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट….

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: डीएम वन्दना सिंह ने जिले में जमीन को लेकर कड़े आदेश दिए हैं। डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों को आदेश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में बीते 6 माह में हुए बड़े भूमि क्रय, जिनमें उत्तराखण्ड राज्य से बाहर के व्यक्तियों द्वारा विशेष प्रयोजनार्थ क्रय की गयी है। उनका स्थलीय निरीक्षण एक सप्ताह के भीतर करते हुए अनुमति की शर्तो के सम्बन्ध में आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।उन्होंने निर्देश दिये कि इसके के अतिरिक्त काश्तकारों की निजी/नाप भूमि के साथ लगी हुई शासकीय/बेनाप आदि भूमि पर यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण है तो इस बारे में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सूचना एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम के इस आदेश के बाद कई लोगों में खलबली मच सकती है। खासकर उन लोगों में जिन लोगों नियम के खिलाफ जमीन पर कब्जा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नाइट हाउस पार्टी, 40 लड़के और 17 लड़कियां हिरासत में
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद