मुरादाबाद में आईएसआई एजेंट शहजाद गिरफ्तार, रामपुर का रहने वाला है आरोपी

खबर शेयर करें

रामपुर। उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां विधिक कार्रवाई जारी है।

एटीएस के अनुसार, शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका है, जहां उसका संपर्क आईएसआई एजेंट्स से हुआ। वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तस्करी की आड़ में भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट्स को मुहैया कराता था। इसके अलावा, शहजाद भारत में रह रहे आईएसआई एजेंट्स को पैसे पहुंचाने और भारतीय सिम उपलब्ध कराने में भी शामिल था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: शिक्षा मंत्री से अभद्रता पर शिक्षक को नोटिस, जवाब तलब

जांच में खुलासा हुआ कि शहजाद रामपुर और यूपी के अन्य हिस्सों से लोगों को तस्करी के बहाने पाकिस्तान भेजने में मदद करता था। इन लोगों के वीजा का इंतजाम भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स द्वारा किया जाता था। शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से गहरा संपर्क था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद