उत्तराखंड की बड़ी खबर… जागेश्वर मंदिर दर्शन को खुला, अब ऐसे करें दर्शन, ये रहेंगे नियम
अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण के बाद 15 अप्रैल से बंद जागेश्वर मंदिर खोल दिया गया है। डीएम और जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नितिन नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को मंदिर खोलने के लिए इजाजत दे दी है। इसके लिए मानक तय किये गए हैं। बीते दिनों जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और उप जिलाधिकारी भनोली ने डीएम को मंदिर खोलने को लेकर प्रस्ताव दिया था। इसे आज डीएम ने सशर्त इजाजत प्रदान की। अब लोग मंगलवार से मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
ये होंगे नियम
मंदिर सभी श्रद्घालुओं के लिए खोल दिया गया है। वर्तमान में केवल मंदिर में दर्शन की इजाजत होगी।मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण किया जाएगा, sensitization की व्यवस्था की जाएगी | किसी श्रद्धालु में यदि कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी / जुकाम / बुखार आदि के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति का प्रवेश परिवार के अन्य सदस्यों सहित रोक दिया जाएगा। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया जाएगा ।मंदिर दर्शन सुबह 7 से शाम 6 बजे तक ही होंगे। इसके बाद किसी को भी मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। मंदिर दर्शन के दौरान कोई भी पुजारी श्रद्धालु के संपर्क में नहीं रहेगा, मंदिर के अंदर जल चढ़ाना, टीका लगाना, घंटी बजाना, प्रसाद लेना और देना पूर्व की तरह प्रतिबंधित रहेगा। मंदिरों के गर्भ गृह मे प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी बाहरी सामग्री मंदिर के अंदर ले जाने की इजाजत नही है। प्रवेश द्वारा पर ही सामग्री को रखने की व्यवस्था JMPS द्वारा बनाई जाएगी। ऑनलाइन पूजा कार्य पूर्व की तरह चालू रहेगी।अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति मंदिर के अंदर नहीं बैठेगा, दर्शन के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। मंदिरों के अंदर बेरियर बनाए जाएंगे ताकि कोई भी अव्यवस्था ना हो और श्रद्घालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना आए। सप्ताह में दो दिन पूरे मंदिर परिसर को JMPS द्वारा Senitize किया जाएगा। मंदिर प्रवेश द्वार पर ASI द्वारा की जाएगी, सभी का तापमान लिया जाएगा।मंदिर दर्शन की व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अधीन रहेगी। किसी भी नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि मंगलवार 22 जून से लोगों के लिए मंदिर खोल दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद