नैनीताल की सोनिया, अल्मोड़ा के जयवीर ने जीती कार, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड की लोकप्रिय ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना ने फिर धूम मचाई! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में मेगा ड्रा निकाला, जिसमें नैनीताल की सोनिया (चंद्रापुर, पीरुमदारा, रामनगर) और टिहरी के जसपाल रावत (लगदासू, जौनपुर) ने इलेक्ट्रिक कार जीती। सीएम ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर बधाई दी और योजना को जारी रखने का ऐलान किया।

2022 में शुरू हुई यह योजना कर प्रणाली को जनभागीदारी से जोड़ती है। अब तक 263 करोड़ रुपये की खरीदारी के 6.50 लाख बिल ऐप पर अपलोड हुए, जिससे व्यापारियों में कर अनुपालन की संस्कृति मजबूत हुई और राज्य राजस्व बढ़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora: मेरगांव की पायल ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड

सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार-मुक्त वातावरण में व्यापारी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और वार्षिक व्यापार सुधार योजना से निवेश-अनुकूल माहौल बन रहा है।
”मेगा ड्रा में कुल 1888 विजेता चुने गए। दो इलेक्ट्रिक कारों के अलावा 16 कारें, 20 ई-स्कूटर, 50 मोटरसाइकिल, 100 लैपटॉप, 200 स्मार्ट टीवी, 500 टैब और 1000 माइक्रोवेव सहित अन्य पुरस्कार बांटे गए। विजेताओं के नाम https://gst.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora: मेरगांव की पायल ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड

कार विजेताओं में जयबीर नेगी (अल्मोड़ा), अरविंद सिंह (टिहरी), ऊर्वशी उप्रेती (देहरादून), अंजना पंवार (चमोली) आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद