पत्रकार राहुल की पत्नी को मिलेगी नौकरी, 3 लाख की मदद भी करेगी सरकार, पढ़े पूरी खबर
हल्द्वानी। हल्द्वानी के दिवंगत पत्रकार राहुल जोशी की पत्नी को नौकरी दी जाएगी। सरकार परिवार की 3 लाख की आर्थिक मदद भी करेगी।शहरी विकास एवं आवास मंत्री बंशीधर भगत ने ये बात शनिवार को हल्द्वानी में पत्रकारों से कही। हल्द्वानी में अमृत विचार से जुड़े पत्रकार राहुल जोशी बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। 5 मई को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में शनिवार हल्द्वानी के पत्रकार कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से उनके आवास पर मिले।
पत्रकारों ने मंत्री से कहा कि राहुल जोशी रिपोटिॅग के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। तीन माह पहले ही उनका विवाह हुआ था। शासन से राहुल को कोरोना वाॅरियर घोषित कर निधन के बाद मिलने वाली मदद परिवार के लोगों को दी जाय। साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। इस पर कैबिनेट मंत्री शभगत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन लाख की आथिॅक सहायता दिलाएंगे। उपनल के माध्यम से नौकरी के लिए डीएम से कहा है। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ पत्रकार मोहन भट्ट खालिद खान, अंकुर शर्मा, संजय रावत, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, आशीष, पवन सिंह कुंवर, गुड्ड रजवार, गोविन्द बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, , बबिता पटवाल, सुमित जोशी, दीपिका नेगी, भूपेंद्र रावत, दीपक भंडारी, रश्मि रजवार, सलीम खान, दीप बिष्ट बाबा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद