इस इलाके में पत्रकार पर बोला गया हमला, पत्रकारों में फैला आक्रोश, हमलावरों की तलाश में पुलिस

खबर शेयर करें

लालकुआं। यहां पत्रकार पर हमले का मामला सामने आया है। कोतवाली के सामने ही पत्रकार पर हमला बोला गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार पत्रकार मुकेश कुमार कोतवाली के सामने स्थित एक किराने की दुकान से घरेलू सामान लेकर जा रहे थे। इस बीच उन पर अचानक हमला कर दिया गया। इस हमले में मुकेश कुमार के सिर पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले, मुकेश कुमार ने ग्राम गंगापुर कबड़वाल में अवैध खनन और प्रदूषण के मुद्दों पर खबरें प्रकाशित की थी।, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट इन जगहों में हो सकती है बारिश

हमले के बाद, मुकेश कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और पुलिस अब अज्ञात हमलावरों की तलाश में है। इस घटना के बाद, पत्रकार समुदाय में सुरक्षा के साथ-साथ चिंता भी बढ़ गई है, और समाचार पत्रिकाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। एनयूजे-आई उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष, संजय तलवाड़ और कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष, दिनेश जोशी ने भी हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस से अज्ञात हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद