टिहरी पोखरी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया
टिहरी। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राम भरोसे के निर्देशन में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति एवं एन.एस.एस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एन. एस. प्रभारी डॉ. सरिता देवी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर छात्रा- छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान कर श्रद्धांजली अर्पित की गई! स्वयं सेवियों एवं समस्त छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविता, भाषण और विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी गई! देशभक्ति गीत में कुमारी अंजना, बी. ए. तृतीय सेमेस्टर, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर से मंजू, साक्षी, निकिता, जसमिन, गढ़वाली गीत में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी कोमल, किरन, अनिशा, और गढ़वाली नृत्य में सुहानी, अनीता, मानसी, साक्षी और भाषण में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर से कुमारी किरन रावत ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ. बन्दना सेमवाल द्वारा कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राम भरोसे द्वारा अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को कारगिल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की महान विभूति अमर शहीद श्री देव सुमन के बलिदानों को याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ. सुमिता पंवार द्वारा कविता के माध्यम से देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ. मुकेश सेमवाल, रेखा नेगी, अमिता, अंकित सैनी, नरेन्द्र बिजल्वाण, सुनीता, मूर्तिलाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद