ध्यान रखें, खांसी और छींक से 10 मीटर तक फैल सकता है कोरोना
सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन के दफ्तर की ओर से जारी गाइडलाइंस बताया गया है ऐसा
दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बचाव को सोशल डिस्टेंसिंग बेहद आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो आप कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि खांसी और छींक से 10 मीटर तक कोरोना फैल सकता है। केन्द्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन के दफ्तर की ओर से जारी गाइडलाइंस में भी ऐसा कहा गया है। इसमें बताया गया कि किसी भी व्यक्ति छींक और खांसी 10 मीटर की दूरी तक पहुंच सकती है। एडवाइजरी में कहा गया है कि खांसी और छींक के जरिए वायरस हवा में 10 मीटर दूर तक जा सकता है। अडवाइजरी के मुताबिक किसी भी संक्रमित व्यक्ति की खांसी और छींक वायरस के फैलने का सबसे प्रमुख कारण है। ऐसे में मास्क तो हमेशा पहनना जरूरी ही है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। यही नहीं जमीन पर खांसी, छींक, थूक और बलगम के कण लंबे समय के लिए वायरस फैलने की वजह बन सकते हैं। इस वजह से कई राज्यों में सड़कों पर थूकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक सर्जिकल मास्क यदि आप पहनते हैं तो उसका इस्तेमाल एक ही बार किया जा सकता है। हालांकि डबल मास्क को आप 5 बार पहन सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद