अपना ध्यान रखें, पहाड़ में भी तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, यहां 12 घंटों में हो गई 7 की मौत
सजग पहाड़ (उत्तराखंड की हर खबर)
बागेश्वर: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 12 घंटों में यहां पति—पत्नी समेत सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
इससे लोग भी भयभीत हैं। जिले के अफसरों ने लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीडी जोशी ने बताया कि जिले में बीते 12 घंटों के भीत जिसमें सात मौतें हो चुकी हैं। जिनमें टीट बाजार गरुड़ निवासी रवि अग्रवाल, उनकी पत्नी सुमन अग्रवाल, लौबाज निवासी चन्द्र दत्त पंत निवासी लौबाज, चलकाना निवासी रतन सिंह, दफौट निवासी चंदन राम, फरसाली निवासी रविन्द्र कुमार, सूपी कपकोट निवासी लालू राम शामिल हैं। उपचार के दौरान इन्होंने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। सीएमओ डा. जोशी ने लोगों से कहा कि वह सामान्य बुखार को हल्के में ना लें। जांच कराएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद