अल्मोड़ा…. मांस में जहर देकर गुलदार को मारा, फिर ऐसे पकड़ा गया आरोपी
अल्मोड़ा। पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने मांस में जहर देकर गुलदार को मारा। फिर उसकी खाल निकाल कर वह हल्द्वानी में बेचने जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएसपी रचिता जुयाल ने बताया कि 1 मार्च को सीओ ओशीन जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस टीम ने कोसी सड़क मार्ग में दौलाघट पुल के पास 28 साल के नंद किशोर निवासी फल्याटी अमअसर कोट बागेश्वर के पास से गुलदार की खाल बरामद की गई। इसकी मौके पर पुष्टी वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी और मोहन राम आर्य ने की। मौके पर खाल की नाप की गई तो नाक से पूंछ तक 160 मीटर लंबी, चौड़ाई 58 सेमी निकली। गुलदार के दांत और नाखून भी खाल में मौजूद थे।
इस पर पुलिस ने आरोपी नंद किशोर को गिऱफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण के तहत मुकदमा दर्र्ज किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनके गांव में गुलदार बहुत अधिक हैं। उसने मांस में जहर मिलाकर गुलदार को मारा। फिर इसकी खाल निकालकर तराई क्षेत्र में हल्द्वानी में बेचने वह जा रहा था। एसएसपी ने पुलिस टीम को 8700 का ईनाम दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद