यूट्यूबर से मिलने इंदौर से हल्द्वानी पहुंच गया किशोर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। इंदौर मध्यप्रदेश निवासी किशोर घर से भागकर रविवार रात रामपुर रोड निवासी यूट्यूबर से मिलने हल्द्वानी पहुंच गया। बच्चे से बातचीत के बाद यूट्यूबर ने टीपीनगर चौकी पुलिस को सूचना दी। बच्चे के परिजन अपने बेटे को लेने के लिए इंदौर से निकल गए हैं। किशोर ने वीडियो से यूट्यूबर के घर का पता खोजा था।

पुलिस के अनुसार किशोर कक्षा आठ का छात्र है। पुलिस और बाल कल्याण समिति के लोगों ने जब किशोर के परिजनों से बातचीत की तो वह दंग रह गए। बच्चे की मां इंदौर में राईस मिल में काम करती हैं। बड़ा भाई इंदौर सिटी बस में कंडक्टर की नौकरी करता है। पता चला कि यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिलने के लिए किशोर ने शहर की किराना दुकानों पर काम करके रुपये जुटाए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, आप भी कर सकते हैं आवेदन

वह ट्रेन से पहले दिल्ली और उसके बाद हल्द्वानी पहुंचा। यहां से ई-रिक्शा बुक करके रामपुर रोड पर यूट्यूबर के घर पहुंचा। टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि किशोर को सकुशल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है। मंगलवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद किशोर को उन्हें सौंप दिया जाएगा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद