बड़ी खबर…. उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू बढ़ा, ये मिलेगी राहत……ये रहेंगे नियम…….
देहरादून: राज्य में कोविड कर्फ्यू को 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अब कर्फ्यू 20 जुलाई सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। सभी डीएम को भी यह अधिकार दिए गए हैं कि वह अपने जिले की हालत को देखते हुए फैसला ले सकते हैं। जबकि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे। बाजारों की साप्ताहिक बंदी जो कि पहले से निर्धारित है उसके अनुसार ही बाजार बंद रहेंगे। वही स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर ऑडिटोरियम अभी अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खुल सकती है। सामाजिक कार्यक्रम व खेल गतिविधियां बंद रहेंगी। दूसरे राज्यों से आने वालों को 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। वही देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है।
कोरोना वैक्सीन के लिए जाने वालों को नहीं रोका जाएगा। शादी में 50 लोगों की इजाजत है और सभी के पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। शवयात्रा में भी 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद