अल्मोड़ा: प्राथमिक विद्यालय मनान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया
अल्मोड़ा। विकासखण्ड ताकुला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम के मनाया गया। मनान क्षेत्र में राधा कृष्ण झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में राधा,कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सोनू पाण्डेय ने बताया गया कि पढ़ाई के साथ इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की सृजनशीलता को बढ़ाते हैं। विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश पाण्डेय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जूनियर वर्ग में सबसे सुंदर राधा काव्या पाण्डेय ,नताशा आर्य दिव्यांशी उप्रेती, सबसे सुंदर कृष्ण कार्तिक कुमार, लोकेश पंत रहे ।
सीनियर वर्ग में सबसे सुन्दर राधा दीप्ती जोशी और ज्योति अधिकारी, सबसे सुंदर कृष्ण आशुतोष जोशी व मानस छिमवाल रहे। निर्णायक मण्डल में रमेश चन्द्र पाण्डेय , गोविन्द सिंह नयाल,कविता कांडपाल, नेहा भण्डारी ,सुनीता जोशी,ममता छिमवाल आदि रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद