कुमाऊं: सेना के जवान ने फांसी लगाकर दी जान

हल्द्वानी। आवास विकास कॉलोनी में पंचेश्वर मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाले सेना के जवान मनीष मेहरा (30) ने मंगलवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बागेश्वर जिले के कांडा निवासी मनीष 15 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग पठानकोट में थी। वह 8 मार्च को छुट्टी पर हल्द्वानी आए थे।
पुलिस के अनुसार, मनीष ने घर के किचन में फांसी लगाई। पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसी और मकान मालिक मौके पर पहुंचे। उन्हें पहले निजी अस्पताल और फिर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मनीष का विवाह करीब एक साल पहले हुआ था। उनकी पत्नी हल्द्वानी में रहती हैं, जबकि माता-पिता बेरीनाग में रहते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद