अल्मोड़ा: कुमाऊं कमिश्नर पहुँचे गुफा में……… लगाया ध्यान
अल्मोड़ा न्यूज। आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अल्मोड़ा दौरे में आये। उन्होंने तहसील द्वाराहाट का निरीक्षण किया। तहसील में होने वाले सभी कार्यों का निरीक्षण किया।
तहसील परिसर में खाता खतौनियों के रखरखाव एवं उनके डिजिटलाइजेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। नक्शे, पुराने रिकॉर्ड आदि का भी निरीक्षण कर कहा कि सभी व्यवस्थाओं को बनाए रखा जाए।
इस दौरान उन्होंने योगदा आश्रम में ध्यान किया। योगदा सत्संग संस्था के कार्यों की प्रसंशा की। इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने रतखाल के प्रसिद्ध महावतार बाबा जी की गुफा में जाकर ध्यान लगाया तथा क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा की।
उन्होंने द्वाराहाट के प्रसिद्ध मृत्युंजय मंदिर का भ्रमण/निरीक्षण किया। पुरातत्व अधिकारियों को मंदिर के रखरखाव एवं बेहतर संरक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई ऐतिहासिक एवं पौराणिक सांस्कृतिक स्थल विद्यमान हैं, जिनके होने से पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस दौरान उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद