कुमाऊं: आज 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू होगा, ये होंगे फायदे

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को एक और राहत मिलने जा रही है। आज से राजकीय मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में 500 बेड का कोविड अस्पताल भी शुरू हो जाएगा।
करीब 15 करोड़ की लागत से बने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन आज सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे। यह अस्थायी अस्पताल को रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से तैयार किया गया है। फिलहाल अस्थायी अस्पताल के लिए डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से 30 डाक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है।

इसलिए किया गया है तैयार

डीएम धीराज सिंह गब्र्यालय ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए अस्पताल तैयार है। तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के चलते भी अस्पताल को तैयार किया है। इसके उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

100 आक्सीजनयुक्त बेड

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि अस्पताल में 100 आक्सीजनयुक्त और 125 आइसीयू बेड हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद