कुमाऊं: युवती की संदिग्ध मौत का मामला, पड़ोसी पर मुकदमा

सितारगंज: सिसौना गांव में मंगलवार रात एक 26 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवती की बहन ने पड़ोसी युवक आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मृतका की बहन सुविता, पत्नी हरचरन सिंह, ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन आरती अपनी नाबालिग बेटी के साथ सिसौना में अपने मायके में रह रही थी। तलाकशुदा आरती का पड़ोसी आकाश के घर आना-जाना था। सुविता के मुताबिक, आरती ने उन्हें बताया था कि आकाश उसे लगातार परेशान करता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। सुविता ने आरोप लगाया कि आकाश की प्रताड़ना ही उनकी बहन की मौत का कारण बनी।
सुविता ने बताया कि 8 अप्रैल की मध्यरात्रि के बाद आकाश ने फोन कर सूचना दी कि आरती की सांसें नहीं चल रही हैं। जब परिजन आकाश के घर पहुंचे तो आरती उसके कमरे में बिस्तर के नीचे फर्श पर पड़ी थी। परिजन तुरंत उसे सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकाश ने परिजनों को बताया कि आरती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन सुविता ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए आकाश को अपनी बहन की मौत का जिम्मेदार ठहराया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) विक्रम सिंह धामी ने बताया कि सुविता की शिकायत पर आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना ने स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल बना दिया है, और परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद