हल्द्वानी:सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिकों को फटकार, चालान भी किए

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर जनपद में चल रहे सत्यापन अभियान के तहत हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों की जांच की। एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी लालकुआं
दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 175 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। इसके अतिरिक्त, संदिग्ध व्यक्तियों को राजपुरा चौकी लाकर उनका सत्यापन किया गया और सत्यापन फॉर्म भरवाए गए। पुलिस ने लोगों से कहा कि संदिग्ध लोगों की पुलिस को जानकारी दे। उनके नाम गोपनीय रखें जाएंगे।
पुलिस ने मकान मालिकों और किरायेदारों से सत्यापन प्रक्रिया का पालन करने की अपील की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद