लोहाघाट:31 लाख की ठगी, शिक्षक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें

लोहाघाट। तीन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की तहरीर पर शिक्षक समेत तीन लोगों के खिलाफ लोहाघाट थाने में केस दर्ज किया गया है। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

लोहाघाट के एक युवक को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 15 हजार लोगों को ठगा, ये है मामला

थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट डाक बंगला निवासी मोहित पांडेय ने थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी। बताया कि 2024 में फरवरी से जुलाई तक आरोपी शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला निवासी कोलीढेक लोहाघाट, विजय भट्ट निवासी देहरादून और कविन्द्र सिंह उर्फ मायाराम सोनी निवासी अज्ञात ने सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 31 लाख रुपये की ठगी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:सरकारी स्कूल के शिक्षक ने 15 हजार लोगों को ठगा, ये है मामला

थाना निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 336(3), 338, 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शिक्षक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच एसएसआई भुवन चन्द्र आर्य कर रहे हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद