Almora: छात्रों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा…. उठाई ये मांग

खबर शेयर करें

Almora news: उत्तराखंड छात्र संगठन की आज यहां हुई बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में किताबों की कमी, अव्यवस्थाओं को लेकर गम्भीर चिंता व्यक्त की। इसके लिए सुधारात्मक प्रयास हेतु अभियान चलाने का फैसला लिया। उपपा कार्यालय में हुई उछास की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगातार शिक्षा का स्तर गिर रहा है लेकिन शिक्षण संस्थान तेज़ी से नशे के केंद्र बनते जा रहे हैं और युवाओं व छात्रों में नशे की लत बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। बैठक में तय किया गया कि उत्तराखंड छात्र संगठन शीघ्र ही कॉलेज में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए किताबों, कक्षाओं, असाइनमेंट्स को लेकर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन देगा और अभियान चलाएगा।

बैठक में चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन दीक्षा सुयाल और अध्यक्षता भारती पांडे ने की। बैठक में दीपांशु पांडे, बलवंत सिंह नगरकोटी, हेमू आर्या, कमल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोर गिरोह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद