उत्तराखंड में बर्फ से पटी कई सड़कें, कई मार्गों में आवाजाही हुई ठप

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में हुई बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बर्फ के चलते कई मोटर मार्ग बंद हैं। जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। प्रशासन इन मार्गों को खुलवाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

उच्च हिमालय क्षेत्र में बरसात और हिमपात के चलते अनेक मार्ग अवरुद्ध है। लोक निर्माण विभाग, अस्थाई खण्ड चकराता के अभियन्ता के अनुसार बीती रात्रि से बर्फबारी के कारण लौखण्डी-लोहारी (ग्रामीण मार्ग) मोटर मार्ग किलोमीटर 01 से किलोमीटर 04 (चकराता) में बर्फबारी के कारण अवरूद्ध हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

जबकि सैंज-कूनैन (ग्रामीण मार्ग) मोटर मार्ग किलोमीटर 02 से किलोमीटर 04 (त्यूनी) में बर्फबारी के कारण अवरूद्ध हो गया है। वहीं लेवरा (ग्रामीण मार्ग) मोटर मार्ग किलोमीटर 03 से किलोमीटर 04 में बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार उपरोक्त मार्गों को यातायात हेतु खोलने हेतु क्रमशः 01 -01 जेसीबी मौके पर रवाना किये गये हैं। उक्त मार्ग आज सांय 06 बजे तक खुलने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद