बहेड़ी में बेचने जा रहे थे एमडीएमए ड्रग्स बरामद, इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे
रूद्रपुर। नशा मुक्त उत्तराखंड के तहत चलाए गए अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अंडमान निकोबार से लाई गई एमडीएमए ड्रग्स (क्रिस्टल मेथ) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह इसे बहेड़ी में बेचने के लिए ले जा रहे थे। बरामद ड्रग्स की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 1.82 करोड़ आंकी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. ने बताया कि बीती शाम थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतु आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को शंकर फार्म कट के समीप बाइक सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर, समल मंडल पुत्र उपेन मंडल निवासी ग्राम भरतपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ.प्र. व सुनील पुत्र भोलाराम निवासी मोहल्ला तिलहर थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी किरायेदार मोहन बिष्ट निवासी दानपुर थाना रुद्रपुर उधमसिंह नगर बताया।
बताया कि वह तीनों पहले जब जेल मेंं बंद थे उनकी मुलाकात एमडीएमए ड्रग्स के मामले मे रूद्रपुर थाने से जेल आये शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया गदरपुर व खोकन गोलदार पुत्र घोलू गोलदार निवासी कुलतला थाना हावडा कोलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार शुभांकर विश्वास का घर गदरपुर के साथ हुयी। बताया कि खोकन गोलदार झाड फूक का काम करता था जो अंडमान निकोबार से 3 किलो एमडीएमए ड्रग्स लाया था जिसमे से 1 किलो उसने दिल्ली मे किसी व्यक्ति को बेच दी थी तथा 2 किलो एमडीएमए बिकवाने के लिए उसने शुभांकर विश्वास से सम्पर्क किया था और वह 2 किलो एंमडीएमए लेकर शुभांकर के घर किराये मे अपने साथी विश्वजीत मजूमदार के साथ रहने लगा। शुभांकर खोकन और विश्वजीत को एक किलो ड्रग्स के साथ 25 जनवरी 2022 को एसओजी ने पकड़ लिया था और 1 किलो एमडीएमए ड्रग्स उन्हीं के पास बच गया था।
बाद में अंडमान निकोबार में खोकन गोलदार का 1 वीडियो उक्त ड्रग्स के सन्दर्भ मे वायरल हो गया था जिसमे अंडमान निकोबार पुलिस ने खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार के विरूद्ध मामला दर्ज किया था रूदपुर मे एसओजी द्वारा पकडे जाने पर शुभांकर खोकन और विश्वजीत हल्द्वानी जेल आये थे जहाँ उनकी हमसे मुलाकात और बातचीत हुयी जमानत मे हम पांचो लोग जब बाहर आये तो खोकन गोलदार और शुभांकर विश्वास ने उस समय का बचा हुआ 01 किलो एमडी एमए बिकवाने हेतु हम लोगो से सम्पर्क किया। हम लोग करीब 600 ग्राम माल टुकडो मे अलग अलग जगहो पर 5 करोड रूपये किलो के हिसाब से बेच चुके है। अब हम तीनो यह माल 45 लाख रूपये मे परोई बहेडी के रईश को देने जा रहे थे। बहरहाल पुलिस ने तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद एमडीएमए ड्रग्स क्रिस्टल मेथ की कीमत लगभग 1 करोड 82 लाख रूपये आकी गयी है। वहीं आरोपियों के साथी शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया की तलाश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद