अल्मोड़ा…. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बैठक

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धौलादेवी के कार्मिकों की एक बैठक हुई। बैठक में 1 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना में कार्मिकों के मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर दिया गया है। जिससे उनका भविष्य असुरक्षित हो गया है। जबकि पुरानी पेंशन कार्मिकों के बुढ़ापे की लाठी है। उन्होंने कहा कि कार्मिक अब अपनी इस मांग को लेकर जागरूक हो रहे हैं और पुरानी पेंशन लेकर ही मानेंगे। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में 1 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली में रामलीला मैदान में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में प्रतिभाग करने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता एनएमओपीएस धौलादेवी के ब्लॉक मंत्री नितेश काण्डपाल ने की। संचालन ब्लॉक संयोजक राजू महरा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऋषिकेश एम्स का हेली एंबुलेंस का टोल फ्री नंबर जारी, आप भी ले सकते हैं फायदा


बैठक में डा.गिरजाभूषण जोशी, त्रिवेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, भोला दत्त पंत, जीवन साह, त्रिभुवन बिष्ट, मोनिका वर्मा, शोभा मिराल, दीपा उप्रेती, प्रेमा गढ़कोटी, चन्द्रशेखर नेगी,उमेश लोहनी, रमेश जोशी, पूरन पाण्डेय, गिरीश सिंह गैड़ा, सुशील तिवारी, बबली गोस्वामी, नन्दकिशोर आर्य, मीनाक्षी आगरी, सविता तिवारी, रेखा पंत, दीवान राम कोहली सहित दर्जनों कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद