अल्मोड़ा:पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक कल सायं सम्पन्न हुई। बैठक मे 11 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में तय किया गया कि रविवार को राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में विधिवत एनएमओपीएस की महिला विंग और आईटी सैल का गठन किया जाएगा। जिससे आन्दोलन को गति प्रदान की जा सके। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी, संचालन राजू महरा ने किया। बैठक में जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, डा. मनोज जोशी, धीरेन्द्र पाठक, मीनाक्षी जोशी, संजय जोशी, नितेश काण्डपाल, डॉ. गिरीजा भूषण जोशी, हरिवंश बिष्ट, मदनमोहन शर्मा, कैलाश जोशी, तारा बिष्ट, जीवन तिवारी , संजय बिष्ट, नन्दाबल्लभ मैनाली, गोपाल रावत, मोहन जोशी, मदन ध्यानी, दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद