सराहनीय पहल: मनोवैज्ञानिक फेसबुक पर देंगे सलाह
एसएसजे परिसर के छात्र और शिक्षकों ने की पहल, फेसबुक पेज बनाया
अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण काल में लोगों का मनोवैज्ञानिक सलाह देने के लिए सोबन सिंह जीना परिसर के मनोविज्ञान विभाग ने शानदार पहल की है। सकारात्मक सोच प्रथम पहल कायर्क्रम के तहत लोगों को मनोवैज्ञानिक सलाह प्रदान करने करने लिए “मनोवैज्ञानिक उपचार श्रृंखला प्रथम पहल का शुभारंभ किया गया । विभाग की ओर से आयोजित आगामी 15 दिनों तक कोविड-19 के दौर में जनमानस के सामने आ रही मनोवैज्ञानिक चुनौतियां का सामना करने के लिए मनो विशेषज्ञों द्वारा सलाह और निर्देशन दिया जाएगा । डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी एस एसजेयू अल्मोड़ा नाम के फेसबुक पेज पर हो रहे इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रोफेसर एनएस.भंडारी ने कहा कि यह मुहिम समाज के लिए सकारात्मक कार्य करने की सराहनीय पहल है । मुख्य आयोजक प्रो.मधु लता नयाल विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त प्रो.आराधना शुक्ला ने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम समाज के हर आयु वर्ग के व्यक्ति को लाभान्वित करेगा साथ ही प्रो. एम गुफरान ने कार्यक्रम की आवश्यकता पर विचार किया । प्रो. सीपी खोखर विभागाध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ने भी इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित होने की बात कही। गेस्ट फैकल्टी विनीता पंत और शोधार्थी आकांक्षा जोशी ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा गीतम भट्ट ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद