मौसम विभाग ने जारी की शीतलहर की चेतावनी, इस जिले के मैदानी क्षेत्रों में स्कूल तीन दिन बंद

खबर शेयर करें

चम्पावत। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। पूरा प्रदेश शीतलहर की आगोश में है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शीलहर और कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके चलते चम्पावत जिले में 12वीं कक्षा तक स्कूल बंदी के आदेश जारी हो गए हैं। प्रशासन ने मैदानी इलाकों में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि मौसम विभाग के शीत लहर के पूर्वानुमान के चलते 23 से 25 जनवरी तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि शिक्षणेत्तर कार्यों के मद्देनजर शैक्षणिक और मिनिस्टीरियल कर्मियों को स्कूल आना होगा। इस आदेश के बाद जिले के घाटी वाले क्षेत्रों के विद्यालय ही खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- कलयुगी पिता अपनी ही पुत्री से करता रहा दुराचार, ये है पूरा मामला

टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के आमबाग और चंदनी संकुल के अंतर्गत आने वाले एक से इंटरमीडिएट तक सभी शिक्षण संस्थान 23 से 25 जनवरी तक बंद रहेंगे। चंपावत का 22 जनवरी का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तीन डिग्री सेल्सियस रहा। संवाद

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद